पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार देर शाम लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित चितलो फार्म में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण गतिविधियों, कृषि-उन्मुख कार्यक्रमों और अब तक हुए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने कार्यों की गति, पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए अधिकारियों को समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति और प्रशिक्षण की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कृषि नवाचार, उन्नत तकनीक और फसल विविधीकरण के प्रयासों को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, योजना संचालक पवन कुमार और एग्रीकल्चर एक्सपर्ट विवेक केशव मौजूद रहे।













