पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार ने आज आत्मा सभागार, जिला संयुक्त कृषि भवन में कृषि एवं आत्मा प्रशिक्षण प्राप्त किसानों और बीज तथा कृषि उपकरण योजना के लाभुकों से बातचीत की। इस दौरान उपायुक्त ने किसानों से जलछाजन, समेकित कृषि प्रणाली, मृदा प्रबंधन और मिलेट की उन्नत खेती जैसे विषयों पर प्रशिक्षण के व्यावहारिक प्रयोग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसान प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और जो ज्ञान प्राप्त हुआ है, उसे अपने खेतों में लागू कर अन्य किसानों के साथ साझा करें, ताकि इसका लाभ पूरे गांव में पहुंचे। उपायुक्त ने बीज वितरण योजना और किसान समृद्धि योजना के सोलर पंप लाभुकों को भी प्रेरित किया कि वे अपने अनुभव और लाभ दूसरों के साथ साझा करें। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को निर्देश दिया कि योजनाओं की सफलता की कहानियों को संकलित कर अन्य किसानों तक पहुँचाया जाए। किसानों के साथ संवाद के बाद उपायुक्त ने जिला कृषि कार्यालय, आत्मा कार्यालय, उद्यान कार्यालय, भूमि संरक्षण कार्यालय और कृषि क्लिनिक का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मृदा जांच तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने और इसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा, कृषि को समृद्ध और टिकाऊ बनाने में आधुनिक तकनीक और मृदा स्वास्थ्य का विशेष महत्व है। प्रशासन किसानों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।














