Search

July 27, 2025 12:58 pm

उपायुक्त मनीष कुमार ने 22वीं बार किया रक्तदान, पाकुड़ में तीसरी बार।

रक्तदान महादान, इससे बचती हैं ज़िंदगियां– उपायुक्त की अपील

प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिलेभर में आयोजित हुए रक्तदान शिविर।

पाकुड़। जिले में गुरुवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय समेत हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हुए इन शिविरों में अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
शिविर की विशेष बात यह रही कि उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। यह उनका 22वां रक्तदान था और पाकुड़ में तीसरी बार उन्होंने रक्तदान किया। शिविर में विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर पवन कुमार, प्रभारी डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, गोपनीय शाखा के कर्मी मोहम्मद एहतेशाम उर्फ रवि और पीएमयू सेल के सदस्यों ने भी रक्तदान कर इस नेक कार्य में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे ज़िंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने ज़िलेवासियों से अपील की कि हर व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले की जनसंख्या का कम से कम एक प्रतिशत रक्त यूनिट हर समय ब्लड बैंक में उपलब्ध रहना ज़रूरी है ताकि आपातकालीन स्थितियों में ज़रूरतमंदों को रक्त की कमी न झेलनी पड़े। सिविल सर्जन और उपायुक्त द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य में भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
गौरतलब है कि प्रोजेक्ट जागृति के तहत हर माह की 24 तारीख को जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके और समय पर ज़रूरतमंदों को सहायता मिल सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर