जनजातीय उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार शाम हिरणपुर स्थित कल्याण गुरुकुल में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त 17 युवतियों के बीच नियुक्तिपत्र का वितरण किया। वही आदिम जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण भी किया। प्रेझा फाउंडेशन के द्वारा संचालित इस केंद्र के बैच नम्बर 47 के प्रशिक्षण प्राप्त 17 युवतियों को इंटिमेट फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई (तामिलनाडु) में नोकरी के लिए चयन किया गया । जिसमे अनिता कुमारी , बागी पहाड़िन , बाहा हेम्ब्रम , भिमी पहाड़िन , धर्मी पहाड़िन , जोमी पहाड़िन , सोनाली मुर्मू आदि शामिल है। उपायुक्त ने सभी को सम्बन्धित कम्पनी की नियुक्ति पत्र सौपा। जिसको लेकर छात्राओ में काफी उल्लास व उत्साह देखा गया। डीसी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधन करते हुए कहा कि आप सभी चयनित छात्राओ को नई जीवन के लिए शुभकामना। भविष्य में सभी अच्छी तरह कार्य करे। आज जो प्लेटफार्म आपको मिला है। उसकी अच्छी तरह से उपयोग करे। आपकी कार्य से गुरुकुल , माता पिता का नाम रौशन होगा। वही प्राचार्य प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में 28 कल्याण गुरुकुल , आठ एएनएम नर्सिंग कॉलेज , एक आईटीआई कॉलेज संचालित है। इस केंद्र में युवक युवतियों को हुनर के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध करा रही है। बीते 13 वर्षो से निरन्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है। अभी तक 40 हजार युवक युवतियों को रोजगार मुहैया करा दी गई है। जिससे इनके पारिवारिक , आर्थिक व सामाजिक विकास हुआ है। इसके बाद डीसी ने अनुसूचित जनजाति विद्यालय में जाकर प्रधानाध्यापक संदीप कुमार झा से आवश्यक जानकारी लिया। डीसी ने किचेन रूम में जाकर बच्चो की भोजन का अवलोकन किया। वही शौचालय , पेयजल , कक्षाओं सहित आवासीय कक्ष का भी अनुश्रवण किया। जहां प्रधानाध्यापक ने बिजली की समस्या को अवगत कराने पर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर आइटीडीए निर्देश अरुण कुमार , निरंजन कुमार , मो.सद्दाम , राम प्रवेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

