Search

December 22, 2025 6:20 am

उपायुक्त मनीष कुमार ने की कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों की समीक्षा, बुनियादी सुविधाओं के शीघ्र सुधार का निर्देश।

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न आवासीय विद्यालयों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति — जैसे भवन निर्माण, पेयजल, विद्युत, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा एवं छात्रावास की सुविधाओं — की विस्तार से समीक्षा की।
उपायुक्त ने अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, कित्ताझोर में पेयजल की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय, हिरणपुर के संबंध में उन्होंने कहा कि विद्यालय में पेयजल, सोलर लाइट, विद्युत मरम्मत, हाई मास्ट लाइट, भोजन शेड और शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक अभियंता (विद्युत) को विद्यालय भवन का निरीक्षण कर आवश्यक कार्य कराने का निर्देश दिया गया। अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय, कुंजबोना में भवन निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए कनीय अभियंता ने बताया कि इसका प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। वहीं डुमरचीर आवासीय विद्यालय के लिए स्वीकृत छात्रावास निर्माण के साथ-साथ अतिरिक्त कक्षा निर्माण हेतु भी प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अभियंताओं को दिया।
आश्रम विद्यालय आमड़ापाड़ा के भवन निर्माण पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में चिन्हित समस्याओं का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें ताकि बच्चों को सुगम और सुरक्षित शिक्षण वातावरण मिल सके।

Also Read: E-paper 17-11-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर