नगर थाना को अलीगंज रोड में पेट्रोलिंग का आदेश।
Also Read: जनजातीय सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम: मोगलाबांध व लागडुम पंचायत में लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन।
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जेल की सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, मुलाकातियों की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं तथा सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कैदियों को जेल मैनुअल के अनुरूप ताजा, पौष्टिक भोजन, साफ पानी, स्वच्छ शौचालय और उचित स्वास्थ्य सेवाएं हर हाल में सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। बैठक के दौरान नगर थाना प्रभारी को अलीगंज रोड क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करने का निर्देश भी जारी किया गया, जिससे जेल के आसपास की सुरक्षा और मजबूत की जा सके।