उपायुक्त ने किया सेवा शिविरों का औचक निरीक्षण, लाभुकों को मिले स्वीकृति पत्र व साइकिल — सभी सेवाएँ समय पर देने का निर्देश।
पाकुड़। आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार और सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने नगर परिषद वार्ड-01 और महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम पंचायत में लगे शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय स्टॉलों की व्यवस्था देखी, सेवा उपलब्धता की स्थिति जानी और मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी नागरिक को अनावश्यक दौड़-भाग न करनी पड़े, सभी सेवाएँ समय पर और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराई जाएँ। उपायुक्त ने शिविर में लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, टाई साइकिल एवं साइकिल का वितरण भी किया। उन्होंने लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंशा है कि “सरकारी सेवाएँ अब सीधे आपके द्वार पर”—इसलिए जन्म, जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र से लेकर राशन, बैंक, आधार अपडेट जैसी सभी ज़रूरी सेवाएँ तुरंत उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी जरूरत के समय परेशानी से बचने के लिए अपने सभी दस्तावेज़ समय से अपडेट रखें। स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने बीपी, शुगर, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड जैसी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बीपी और हार्ट की समस्याएँ बढ़ती हैं, ऐसे में नियमित जांच बेहद जरूरी है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में जल्द ही कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी जाए, ताकि किसी जरूरतमंद को ठंड में परेशानी न हो। अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह आमजन तक सरकारी सेवाएँ समयबद्ध तरीके से पहुंचाने की मजबूत पहल है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुँचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, श्रम अधीक्षक, बीडीओ, सीओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।














