पाकुड़: गृह जिले में स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों का धैर्य समाप्त होने के कगार पर है। सोमवार को एक बड़े शिक्षक दल ने जिला समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा और कहा कि विभाग द्वारा अंतर जिला स्थानांतरण के लिए सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन स्थानांतरण अभी तक नहीं हो सका है। शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ के माध्यम से मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र सहित ऑनलाइन आवेदन भी किया था। इसके बावजूद जिला स्थापना समिति ने उनके स्थानांतरण को अस्वीकृत कर दिया है। शिक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि साहिबगंज और पाकुड़ में अभी भी 74 में से केवल 40 शिक्षकों का ही अंतर जिला स्थानांतरण हो पाया है। वहीं शिक्षक निखिल कुमार मंडल का स्थानांतरण 2016 से लंबित है। कल 106 आवेदन दिए गए थे, जिसमें से 74 का जिला स्थापना भेजा गया और केवल 40 का स्थानांतरण हुआ। शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय से गृह जिले जाने की उम्मीद में इंतजार कर रहे हैं। लगातार जिला शिक्षा कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल रहा है। नाराज़गी के चलते वे अब आमरण अनशन और धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं।
मौके पर सुरेश चंद्र प्रसाद, मो सलीम अंसारी, नरेश मंडल, अजीत कुमार मंडल, चंदन कुमार विश्वास, नरेंद्र यादव, पंकज कुमार, अमन कुमार साह, दीनदयाल कुमार, संतोष कुमार यादव, विश्वजीत कुमार, उदय कुमार गिरी, छोटे लाल यादव, रोहित कुमार, गौरांग कुमार समेत 36 शिक्षकों ने हस्ताक्षर किए हुए आवेदन उपायुक्त के समक्ष सौंपा।









