Search

July 27, 2025 5:24 pm

नो इंट्री के बावजूद भारी वाहन धड़ल्ले से कर रहे थे प्रवेश, पुलिस ने चलाया जांच अभियान।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शनिवार देरशाम थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में हिरणपुर बाजार स्थित मुख्य सड़क में वाहनों की सघन जांच की गई। पुलिस ने सभी यात्री वाहन सहित दो पहिये वाहनों की कागजातों को देखा गया। वही डिकी की भी सघन तलाशी ली गई।उधर पुलिस द्वारा भारी वाहनों को बाजार होते हुए परिचालन को रोका गया। जो नो इंट्री की समयावधि रहने के बावजूद वाहनों की आवागमन किया जा रहा था। इसमे विशेषकर कोयला ढोने वाले डंफरो पर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहनों की सघन जांच हिरणपुर सहित सभी चौक चौराहे पर की जा रही है। वही नो इंट्री रहने के बावजूद भारी वाहनों की प्रवेश करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकारण बाजार स्थित मुख्य सड़क में जाम की स्थिति बन जाती है।नो इंट्री के वक्त किसी भी भारी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध है। वही शांति सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक जायजा लिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर