इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड में कृषि विभाग एवं विभिन्न सहकारी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन महेशपुर प्रखंड के 2 टीमों द्वारा कुल 6 गांव जिसमे जगदीशपुर,बाबुदाहा,धर्मखापारा,सिंगना,हाथीमारा,एवं राजापुर गांव में आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया।मौके पर कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों ने धान की सीधी बुआई,प्राकृतिक खेती,बीजोपचार,जमीन के अनुसार धान के विभिन्न प्रभेद का चयन ,खरीफ फसलों का उचित प्रबंधन,खरपतवार नियंत्रण ,कृषि यंत्रों का उपयोग इत्यादि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई ।किसानों को ऊपरी जमीन के लिए दलहन एवं तेलहन फसल जैसे अरहर एवं मूंगफली की खेती,मध्यम ऊंचाई की जमीन के लिए कम अवधि में तैयार होने वाली धान की उच्च गुणवत्ता एवं अधिक उपज देने वाली प्रजातियों जैसे सहभागी,ललाट,नवीन की खेती,मकई का फसल लगाने एवं निचली जमीन हेतु स्वर्णा एवं राजेंद्र मंसूरी धान लगाने की सलाह दी गई।विभिन्न फसलों में कीट एवं समेकित पोषक तत्व प्रबंधन हेतु जानकारी उपलब्ध कराई गई।मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के बारे में किसानो को विस्तृत जानकारी दी गई।राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजना जैसे किसान समृद्धि योजना, पीएम कुसुम योजना,विरसा फसल विस्तार योजना,बीज विनिमय एवं वितरण योजना,खाद्य और पोषण सुरक्षा योजना,बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , पीएम किसान सम्मान निधि योजना,फसल सुरक्षा योजना,बकरा विकास योजना, शूकर विकास योजना,कुक्कुट योजना,बत्तख पालन योजना ,तालाब निर्माण योजना,तालाब जीर्णोद्धार योजना,उद्यान विकास योजना,राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत आम,अमरूद,पपीता का पौधा वितरण इत्यादि की जानकारी दी गई।मौके पर कृषि विज्ञान केंद के कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ संजय कुमार ,डॉ करुणा शंकर,आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील,अलोका बागे,डॉ विनोद कुमार,अभियंता सुरेंद्र मुंडा,डॉ मनू जायसवाल,आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिजीत कुमार शील समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।