Search

July 26, 2025 5:52 pm

देवरानी ने शक के चलते जेठानी की कर दी हत्या, लाठी-डंडे से सिर पर किया वार, मौके पर मौत

पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीदासपुर पंचायत अंतर्गत धारसुड़ी गांव के बड़ियाटोला टोला में गुरुवार को घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। संदेह और तनाव के चलते 21 वर्षीय महिला ने अपनी जेठानी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान मुंडरी किस्कू (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या की आरोपी संझली किस्कू को संदेह था कि मृतका मुंडरी का उसके पति के साथ अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार को कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और गुस्से में संझली ने घर में रखे डंडे से मुंडरी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से मुंडरी की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सोनाजोड़ी भेजा गया। वहीं, आरोपी संझली किस्कू को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद प्रमुख कारण प्रतीत होता है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। मृतका के तीन बच्चे—दो बेटियां और एक बेटा—हैं। पति की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी थी, ऐसे में बच्चों के सिर से मां-बाप दोनों का साया उठ गया है।घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। स्थानीय लोगों ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि आपसी बातचीत से विवाद सुलझाया जा सकता था, लेकिन हिंसा ने एक घर उजाड़ दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर