उपायुक्त ने पारदर्शिता और लाभुकों को समय पर अनाज वितरण पर दिया जोर
पाकुड़। जिले में सोमवार को प्रोजेक्ट आहार के तहत आहार दिवस मनाया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ प्रखंड के ईशाकपुर पंचायत के फतेहपुर और रहसपुर स्थित पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ और आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण में पाया गया कि लाभुकों को तय मात्रा में अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी भी पात्र लाभुक को राशन या अन्य योजनाओं से वंचित न रखा जाए और वितरण कार्य में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। उन्होंने धोती-साड़ी योजना के लाभ, राशन कार्ड सुधार और ई-केवाईसी की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने बताया कि जिले में हर माह की 6 तारीख को आहार दिवस मनाया जाएगा। जिन लाभुकों को धोती-साड़ी योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें आज लाभान्वित किया गया। साथ ही ई-केवाईसी सप्ताह की भी शुरुआत की गई है, जो 12 अक्टूबर तक चलेगा। जिन लाभुकों का ई-केवाईसी शेष है, वे अपने नजदीकी पीडीएस दुकानों या स्मार्ट पीडीएस पोर्टल के माध्यम से इसे पूर्ण कर सकते हैं। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आहार दिवस का आयोजन प्रभावी ढंग से करें और मौके पर ही सभी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करें।
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

