Search

July 26, 2025 6:06 pm

अदालत के बाहर लगा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, अब वादों की स्थिति होगी पारदर्शी।

स्वराज सिंह

पाकुड़ | व्यवहार न्यायालय परिसर में तकनीकी सुधार की दिशा में एक बड़ी और अहम पहल की गई है। अब परिसर में स्थित सभी अदालतों के बाहर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं, जहां वादों की अद्यतन स्थिति रियल टाइम में देखी जा सकेगी। इस सुविधा से न केवल अधिवक्ताओं को बल्कि वादी-प्रतिवादी समेत आम जनता को भी अदालती कार्यवाही की जानकारी तुरंत और पारदर्शी तरीके से मिल सकेगी। यह व्यवस्था झारखंड उच्च न्यायालय, रांची के निर्देशानुसार की गई है। गुरुवार को इस संदर्भ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह के कार्यालय में दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। पहली बैठक सुबह 10:30 बजे सभी पीठासीन पदाधिकारियों व पीठ लिपिकों के साथ और दूसरी बैठक अपराह्न 1:30 बजे अधिवक्ताओं के साथ संपन्न हुई।
बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, सचिव दीपक ओझा समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। इस दौरान सिस्टम असिस्टेंट नगमा प्रवीण ने कंप्यूटर स्क्रीन पर लाइव डेमो देते हुए डिस्प्ले बोर्ड की कार्यप्रणाली समझाई। डिस्प्ले बोर्ड के जरिए अब यह देखा जा सकेगा कि कौन सा मामला किस अदालत में, किस स्थिति में है। यह सूचना झारखंड उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर