Search

January 26, 2026 6:21 am

दिव्यांगजनों को मिला नया सहारा, ट्राय साइकिल और व्हीलचेयर का वितरण।

पाकुड़ | धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत प्रोजेक्ट समावेश के अंतर्गत एडीआईपी एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर में एक सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के बीच कृत्रिम अंग व उपकरणों का वितरण किया गया, जिससे उनका जीवन अब और अधिक सुविधाजनक व आत्मनिर्भर बन सकेगा। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री श्याम यादव, झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजूल इस्लाम, उपाध्यक्ष समद अली और विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इन सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में चार दिव्यांगजनों को एक इलेक्ट्रॉनिक ट्राय साइकिल एवं तीन व्हीलचेयर प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन एलिम्को के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा, दिव्यांगजनों के जीवन को सरल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। सहायक उपकरण न होने की वजह से जहां पहले दैनिक जीवन कठिन होता था, वहीं अब इन उपकरणों से उनकी जिंदगी में एक नई दिशा और सहूलियत मिलेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर