Search

December 22, 2025 12:59 am

नन्दीपाड़ा का विकलांग युवक बदहाली में, प्रशासनिक मदद से अब तक वंचित पूरा परिवार

पाकुड़: पाकुड़ जिले के हीरानंदनपुर पंचायत के नन्दीपाड़ा गांव में रहने वाला 21 वर्षीय सामपदो सरकार अपनी विकलांगता और गरीबी के दोहरे संकट से जूझ रहा है। मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग होने के बावजूद उसे अब तक जिला प्रशासन की ओर से किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। परिवार की स्थिति इतनी दयनीय है कि दो वक्त की रोटी जुटाना भी चुनौती बना हुआ है।सामपदो के पिता सुबल सरकार खुद भी विकलांगता से पीड़ित हैं। एक पैर खराब हो जाने के कारण वह किसी भी प्रकार के श्रम से पूरी तरह असमर्थ हैं। मजबूरी में घर की जिम्मेदारी 15 वर्षीय नाबालिग बेटे पर आ गई है, जो पढ़ाई की उम्र में मजदूरी करके परिवार को किसी तरह संभाल रहा है।सामपदो की मां का कहना है कि “अब तक न विकलांगता प्रमाणपत्र मिला, न पेंशन, न ही ट्राईसाइकिल। कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।” परिवार कुछ साल पहले अंजना गांव से नन्दीपाड़ा आकर बसा था, जिसके बाद से उनकी समस्याओं की अनदेखी होती आ रही है।गांव के लोगों का कहना है कि यह मामला मानवीय आधार पर अविलंब हस्तक्षेप की मांग करता है। प्रशासन अगर जल्द कदम नहीं उठाता तो परिवार का आगे का जीवन और कठिन हो सकता है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सामपदो सरकार के परिवार को त्वरित चिकित्सा सुविधा, प्रमाणपत्र, पेंशन और अन्य सरकारी लाभ उपलब्ध कराने की मांग की है।

img 20251210 wa00219204542347341062992
img 20251210 wa00026897293860495063438

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर