Search

September 13, 2025 9:10 pm

सिस्टम से निराश ग्रामीणों ने खुद संभाली कमान, श्रमदान से कीचड़भरी सड़क को किया दुरुस्त।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदाहा पंचायत के पहाड़िया टोला की कीचड़ नुमा सड़क से परेशान ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क का मरम्मत किया। वही ग्रामीण सोनिया देहरी, महादेव देहरी, सिंधु देहरी, राजू देहरी, सुरेश देहरी रंजीत देहरी, विजय देहरी सहित अन्य ने बताया कि जब सिस्टम के जिम्मेदार लोगों ने हमारी समस्याओं को नहीं सुनी तो खुद ही सड़क को श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कराई गई. यह सड़क की जर्जर हो चुकी है. सड़क पर गड्ढे बन गए हैं. जिससे लोगों को आवागमन असुविधा हो रही थी. सड़क खराब होने से स्कूली बच्चे भी परेशान थे. उन्हें स्कूल आने जाने में दिक्कत होती थी. समाजसेवी सोनिया देहरी के अगुवाई में ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क की मरम्मत करने का निर्णय लिया. जिसके बाद गांव के लोग वहां जुटे तथा सड़क पर मिट्टी, पत्थर और डस्ट डालकर सड़क की मरम्मत की गई। वही सभी ग्रामीणों ने प्रशाशन व स्थानीय विधायक से जल्द सड़क का निर्माण कराने की मांग की है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर