Search

March 12, 2025 4:48 pm

बीएलटीएफ की बैठक में फलेरिया उन्मूलन को लेकर की गई चर्चा

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिसमें फलेरिया उन्मूलन को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बीडीओ टुडू दिलीप , चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील सिंह , शिक्षा पदाधिकारी रफीक आलम ,आदि के द्वारा लोगो स्टिकर का विधिवत लंच किया गया ।बैठक में उपस्थित सभी पंचायतों के मुखिया , ग्राम प्रधान सहित अन्य को सम्बोधित करते हुए बीडीओ टुडू ने कहा कि इस बीमारी से सभी को बचाव करना आवश्यक है। इसके लिए सभी को जागरूक करना होगा। वही पिरामल फाउंडेशन के प्रभाष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फलेरिया उन्मूलन को लेकर आगामी 10 से 25 फरवरी तक कार्यक्रम संचालित होगी। इसमे दो वर्ष से ऊपर के सभी लोगो को डीइसी व एल्बेंडाजोल की टेबलेट वितरण की जाएगी। इसको लेकर 10 फरवरी को सभी बूथ में व इसके बाद घर घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। इसमे गर्भवती , गम्भीर बीमारी , खाली पेट दवा नही खिलाई जाएगी। बैठक में इस रोग की लक्षण व इलाज को लेकर भी विस्तृत रूप से लोगो को जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका , एमटीएस श्रीनाथ मुर्मू , सुशील भगत , विनोद कुमार , आशीष कुमार आर्य , बर्नार्ड सोरेन आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर