एस कुमार
झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार दोबारा बनकर अपने कार्य में लग गई है. वही विपक्ष के एनडीए की बड़ी हार को लेकर चौक चौराहों में आज भी चाय की चसुकी लेते हुए लोग एनडीए की हार की चर्चा कर रहे हैं. लोगों में पिछले भाजपा की रघुवर दास डबल इंजन की सरकार को लेकर भी चर्चा करते नजर आ रहे हैं. वही पाकुड़ जिला सोशल मीडिया संयोजक संदीप भगत भी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को लेकर अपनी बातों को रखा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की डूबती नईया को पार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के सिवा और कोई नहीं कर सकता है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में कई बड़े- बड़े फैसले को लेकर बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में लूट खसोट से लेकर भ्रष्टाचार हो या आपराधिक मामले शून्य हो गया था. रघुवर दास की सरकार के कार्य आज भी जन -जन के जुबान पर रघुवर दास का नाम सम्मान से लिया जाता है. वे हर फैसले हर वर्ग के लिए ले आते थे. कहा कि अब झारखंड में रघुवर दास जैसे कदावर नेता की जरूरत है, तभी झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार बन पाएगी.