Search

September 13, 2025 11:08 pm

विश्व आदिवासी दिवस पर चेरका पहाड़ में हुआ कार्यक्रम, संथाल समाज के पिछड़ेपन पर चर्चा।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को रांगा प्रखंड अंतर्गत चेरका पहाड़ में आदिवासी समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान वक्ताओं ने आदिवासी समाज की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी आदिवासी शिक्षा, रोजगार और विकास के मामले में पिछड़े हैं। समुदाय के राजू सोरेन ने कहा कि आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य समाज की भाषा, संस्कृति और रीति-रिवाज को जीवित रखना है। उन्होंने सवाल उठाया कि आज भी आदिवासी बच्चे शिक्षा में पीछे क्यों हैं, बेरोजगारी क्यों है और अन्याय का शिकार क्यों हो रहे हैं। इसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को अपनी पहचान और संस्कृति बचाए रखने का संदेश दिया जाना जरूरी है।
कार्यक्रम में मंगल टुडू, इग्नसियुस सोरेन, महेंद्र सोरेन, सुनीराम सोरेन, श्यामलाल मुर्मू, बाबूजी हांसदा, छोटो हांसदा, बाबूधन टुडू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सुरक्षा की दृष्टि से अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, एसडीपीओ डीएन आजाद, कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, थाना प्रभारी विनय कुमार तथा पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर