Search

November 15, 2025 5:56 am

गोपीनाथपुर में पुल निर्माण स्थल पर विवाद, मुखिया पर गाली-गलौज और धमकी का आरोप

मुखिया हारून अली ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने थाना में दी लिखित शिकायत

पाकुड़: पाकुड़ के गंधाईपुर पंचायत क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले पुल की मापी को लेकर गुरुवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पुल निर्माण स्थल पर गंधाईपुर पंचायत के मुखिया हारून अली और गोपीनाथपुर गांव के ग्रामीणों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला धमकी, गाली-गलौज और गांव का रास्ता घेरकर आवागमन रोकने तक पहुंच गया। घटना को लेकर ज़िला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने पाकुड़ (मु.) थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

मापी के दौरान भड़का विवाद

घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। मुखिया हारून अली एक प्राइवेट आमीन के साथ पुल निर्माण स्थल पर मापी कर रहे थे। इसी दौरान गोपीनाथपुर के सिद्धांतो मंडल व सरसकार मंडल ने मापी की जानकारी पूछी। आरोप है कि मुखिया इस पर नाराज हो गए और दोनों ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की धमकी भी दी।हंगामा बढ़ता देख अन्य ग्रामीणों के साथ पिंकी मंडल के पति व भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रंकुश मंडल मौके पर पहुंचे। पिंकी मंडल के अनुसार उनके पति और ग्रामीणों के साथ भी मुखिया ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। बाद में जब वह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं तो उनके साथ भी गाली-गलौज व धमकी दी गई।

100 लोगों की भीड़ जुटाकर रास्ता जाम करने का आरोप

ज़िला परिषद सदस्य ने आवेदन में लिखा है कि घटना के करीब आधे घंटे बाद मुखिया हारून अली ने अपने करीब 100 सहयोगियों के साथ गोपीनाथपुर गांव के दक्षिणी रास्ते को घेर लिया। भीड़ ने ग्रामीणों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी और गंदी गालियां व धमकियाँ दीं।

पुलिस पहुंचते ही भीड़ हुई तितर-बितर

शाम करीब 4:30 बजे पिंकी मंडल ने थाना को घटना की सूचना दी। पुलिस की गाड़ी पहुंचते ही भीड़ इधर-उधर भाग गई और रास्ता खुल गया। बावजूद इसके ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

पिंकी मंडल ने थाना प्रभारी से मांग की है कि मामले में सन्हा दर्ज किया जाए,दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो,उनके परिवार सहित पूरे गोपीनाथपुर गांव के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इधर गंधाईपुर के मुखिया हारून अली ने बताया कि पुल निर्माण के लिए अमीन को साथ में लेकर स्थल पर पहुंचे थे। जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल के द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं उल्टे उनके ससुर, पति समेत अन्य 40 समर्थकों ने हमें ही धमकी दिया था जिसका रन हम वहां से चले जाना मुनासिब समझा था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर