Search

July 7, 2025 5:17 pm

किसानों के बीच निःशुल्क मूंगफली बीज का वितरण।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड में शनिवार को झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र में किसानों के बीच मूंगफली के बीज का निःशुल्क वितरण किया गया।कार्यक्रम में पुरुषों के साथ-साथ महिला किसानों की भी सक्रिय भागीदारी रही।कार्यक्रम में एटीएम संतानु कुमार शील ने किसानों को मूंगफली की बीज 10 किलोग्राम की दर से कुल 80 किसानों को वितरित किया गया । उन्होंने बताया कि इस बीज से किसान अपने खेतों के आधे एकड़ क्षेत्र में खेती कर लाभ उठा सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि मूंगफली की खेती कम वर्षा की स्थिति में भी लाभकारी साबित होती है, जिससे किसान आय बढ़ा सकते हैं।बीज वितरण कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिजीत कुमार शील ,मनोज सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर