राजकुमार भगत
पाकुड़। श्रावण माह के तीसरे सोमवार को शिवभक्तों की सुविधा के लिए सत्य सनातन संस्था की ओर से जिले के प्रमुख शिवालयों में निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे उर्फ रंजीत राणा के निर्देशन में आयोजित इस सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के बीच बेलपत्र, गंगाजल, कच्चा दूध और पुष्प जैसे पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया।
सेवा शिविर का आयोजन भगतपाड़ा स्थित शिव मंदिर, कूड़ापाड़ा के नागेश्वरनाथ मंदिर, मुख्य सड़क स्थित दूधनाथ मंदिर और रेलवे कॉलोनी स्थित शिवालय में किया गया। संस्था के संपर्क प्रमुख पुरोहित रोहित दास की देखरेख में चले शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर लाभ उठाया। गौरतलब है कि सत्य सनातन संस्था बीते छह वर्षों से श्रावण माह में लगातार ऐसे निःशुल्क सेवा शिविर आयोजित कर रही है। संस्था ने जानकारी दी है कि आगामी श्रावण के अंतिम सोमवार को भी इसी तरह का शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जाएगी।