Search

September 13, 2025 9:32 pm

हाथीपांव से ग्रसित मरीजों के लिए एमएमडीपी किट का वितरण।

अब्दुल अंसारी

शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में हाथीपांव (लाइम्फेटिक फाइलेरिया) से ग्रसित मरीजों के लिए एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने किया। राजपोखर, मधुपुर, पलियादाहा सहित अन्य गांवों से आए मरीजों को यह किट प्रदान की गई। डॉ. भगत ने बताया कि इस किट का उद्देश्य रोगियों को एक्यूट अटैक और विकलांगता से बचाना है। किट में बड़ा टब, मग, तोलिया, चप्पल, एंटीसेप्टिक, क्रीम, साबुन व आवश्यक दवाएं शामिल हैं, जिससे मरीज सूजन वाले हिस्से की नियमित साफ-सफाई व देखभाल कर सकें। उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि सुबह और शाम सूजन वाले स्थान को धोकर साफ रखें और रात को सोते समय पैर को ऊंचा करके रखें। साथ ही सूजन कम करने के लिए नियमित व्यायाम करने की भी अपील की। इस अवसर पर डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साह, केटीएस संजय मुर्मू, पिरामल फाउंडेशन के नरेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

img 20250802 wa00265062558557186555441

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर