पाकुड़, 14 सितम्बर। राष्ट्रीय अभियंता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं भू-अर्जन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को शॉल ओढ़ाकर एवं कॉपी-मग देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने अभियंता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हर साल 15 सितंबर को भारत के महान अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर केवल पुल, पुलिया और भवन ही नहीं बल्कि देश के विकास की मजबूत नींव रखते हैं।


