Search

December 23, 2025 2:21 am

जिला प्रशासन ने रामनवमी पर्व के लिए की व्यापक तैयारियां, उपायुक्त ने लिया जायजा

रामनवमी त्योहार को लेकर पाकुड़ जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़िया में आयोजित रामनवमी अखाड़ा का विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा पर्व के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा शनिवार को लिया. उपायुक्त ने पाकुड़िया हनुमान मंदिर की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से चर्चा कर बिजली व्यवस्था, पेयजल, सीसीटीवी, श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था आदि की जानकारी ली. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन मंदिर समितियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा. उपायुक्त ने जिलेवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का पर्व मनाने की अपील की. कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने हर संभव व्यवस्था की है.साथ ही उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी कमिटी के सदस्यों को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन को संपन्न करने का निर्देश दिया। मौके पर डीएसपी विजय कुमार , बीडीओ सोमनाथ बनर्जी , ओसी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

img 20250405 wa00283178763857330112243
img 20250405 wa00274416180683859370008

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर