पाकुड़ जिला प्रशासन की महत्वाकांक्षी पहल ‘प्रोजेक्ट प्रयास – हुनर से होनहार तक का सफर’ के तहत आज रविन्द्र भवन (टाउन हॉल) में JPSC एवं JSSC की निःशुल्क कोचिंग हेतु चयनित अभ्यर्थियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट प्रयास का मुख्य उद्देश्य युवाओं की क्षमता को निखारते हुए उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन, आवश्यक संसाधन और नियमित मॉनिटरिंग के माध्यम से जिला प्रशासन अभ्यर्थियों को सफलता की ओर अग्रसर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा तैयारी के दौरान आने वाली चुनौतियों को बाधा नहीं, बल्कि अवसर की तरह देखने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने, समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी। प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने अभ्यर्थियों को सतत प्रयास और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।













