मजदूर किसान महाविद्यालय डंडारकला का शानदार प्रदर्शन। राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक जाने का मार्ग प्रशस्त _ डॉ दिलीप
पांकी/पलामू।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ,राष्ट्रीय सेवा योजना,एवं माई भारत के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन जनता शिवरात्रि महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा सांस्कृतिक, रचनात्मक और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना रहा।मजदूर किसान महाविद्यालय को लोक नृत्य हर्षित ग्रुप जिसमें हर्षित तिर्की, प्रीतम कुमार, विशाल कुमार,प्रियांशु कुमार, प्रिया कुमारी सहित ग्रुप में शामिल दस प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं लोक संगीत में आयुष ग्रुप जिसमें आयुष कुमार, प्रतिमा कुमारी,डिम्पल कुमारी, प्रतिमा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,रानी कुमारी,ममता कुमारी शामिल थी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं चित्रकला में प्रदीप कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस युवा महोत्सव में लोक संगीत,लोक नृत्य,चित्रकला, कविता लेखन,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला एवं प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस महोत्सव में मजदूर किसान महाविद्यालय (एमके कॉलेज) के प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित करते हुए जिले सहित महाविद्यालय ,अपने माता पिता का नाम रौशन किया।कॉलेज के विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं निर्णायक मंडल द्वारा की गई।
जिला स्तर पर शानदार सफलता प्राप्त करने के बाद 23 दिसंबर को आयोजित प्रमंडल स्तरीय युवा उत्सव में भी एमके कॉलेज के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रमंडल स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में एमके कॉलेज ने लोक नृत्य एवं लोक संगीत दोनों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अब राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। वहीं, राज्य स्तर से चयनित प्रतिभागियों को आगामी 12 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। यह अवसर न केवल प्रतिभागियों के लिए गौरव का विषय है, बल्कि जिले एवं राज्य के लिए भी सम्मान की बात है।
इस उपलब्धि पर एमके कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है। कॉलेज प्रशासन ने इसे विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम बताया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। जिला एवं प्रमंडल स्तर पर मिली इस सफलता से युवाओं का मनोबल बढ़ा है और अन्य विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा निखारने की प्रेरणा मिली है। महाविद्यालय के अध्यक्ष सह चतरा लोकसभा के सांसद कालीचरण सिंह , प्राचार्य डॉ दिलीप राम, सचिव डॉ बिंदेश्वर सिंह सहित सभी शिक्षक , शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र, छात्राओं को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि राज्य एवं देश स्तरीय युवा महोत्सव में मजदूर किसान महाविद्यालय का बेहतर प्रदर्शन रहेगा।








