Search

October 29, 2025 2:14 am

जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम ने किया फुटबॉल फाइनल मैच का शुभारंभ, कहा, शिक्षा ही जीवन की ज्योति है।

पाकुड़िया। छात्र मिलन संघ, खजुरडांगा की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रीस्तमणि शामिल हुईं। उन्होंने खेल मैदान में फुटबॉल उछालकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ख्रीस्तमणि ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अगुवाई में राज्य सरकार शिक्षा, खेल और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, एकता और संघर्ष की भावना को प्रबल करता है। साथ ही उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, क्योंकि शिक्षा ही जीवन की ज्योति है।
फाइनल मुकाबला एफ.सी. चंपागाड़ और सोरेन स्टार डुमरिया के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक पेनाल्टी शॉट में एफ.सी. चंपागाड़ ने जीत हासिल की। मुख्य अतिथि ख्रीस्तमणि ने विजेता टीम को 15,000 रुपये नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता टीम को 10,000 रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला परिषद अध्यक्ष ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेलकूद कार्यक्रम ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने छात्र मिलन संघ के सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विकास सोरेन, क्लब अध्यक्ष विकास हेंब्रम, सचिव देवीधन किस्कू, संजय हांसदा, साहेब सोरेन, चार्ल्स किस्कू और जीवन मरांडी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेलप्रेमी उपस्थित थे।

img 20251028 wa00884086512474835090176
img 20251028 wa00856076121183306963673
img 20251028 wa00845453820479959668491

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर