Search

January 23, 2026 5:27 pm

जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम ने डीएमएफटी योजना से पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास।

पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बासेतकुंडी पंचायत के लखिपोखर गांव में शुक्रवार को डीएमएफटी फंड से बनने वाली पीसीसी सड़क योजना का शिलान्यास किया गया। जिला परिषद पाकुड़ द्वारा संचालित इस योजना का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। यह पीसीसी सड़क आरईओ सड़क से लखिपोखर फुटबॉल मैदान तक बनाई जाएगी। योजना की कुल लागत 52 लाख 4 हजार 100 रुपये है। सड़क निर्माण से गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और खेल मैदान तक पहुंच आसान होगी। शिलान्यास स्थल पर पहुंचने पर जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जिले में विभिन्न मदों से विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं। हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में राज्य में सड़क, पुल-पुलिया और पीसीसी सड़क जैसी कई योजनाएं तेजी से धरातल पर उतर रही हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और योजना को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास की धारा निरंतर बह रही है और इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है। मौके पर महेंद्र टुडू, पंचायत समिति सदस्य सिवधन हेम्ब्रम, पूर्व मुखिया जुगुन हांसदा, पूर्व मुखिया पार्वती हेम्ब्रम, उप मुखिया जीवन मरांडी सहित कई ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

img 20260109 wa00242910978260440068467
img 20260109 wa00262007396008283742919

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर