जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम ने गुरुवार को पाकुड़िया प्रखंड स्थित उम्स बाबु झुटी स्कूल का दौरा कर बच्चों और शिक्षकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने न केवल विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने, अनुशासन बनाए रखने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की प्रेरणा भी दी। जिला परिषद अध्यक्ष ने विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चों को भोजन समय पर और निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही मिले, जिससे उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सके। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने और अनुशासन बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र मुर्मू, सहायक शिक्षक सुशील मुर्मू और शिकंदर अंसारी भी मौजूद रहे। जिला परिषद अध्यक्ष का यह दौरा बच्चों और शिक्षकों के लिए उत्साह और प्रेरणा का स्रोत बना।

