मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, बैग आदि ले जाने पर होगा प्रतिबंध-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त।
मतगणना को लेकर आवश्यक सभी सुविधाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामः- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त।
सुबह 08 बजे से मतगणना होगा प्रारंभ:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त
सतनाम सिंह
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से बाजार समिति पाकुड़ में कल होने वाले मतगणना को लेकर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन के अलावा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं प्रतिबंधित सामग्रियों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। ऐसे कॉपी और पेन के अलावा हॉल में कोई भी फोन का इस्तेमाल न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया है।