Search

December 22, 2025 12:37 am

जिला स्थापना समिति की बैठक सम्पन्न, 9 कर्मियों को एमएसीपी का लाभ।

पाकुड़। जिला स्थापना समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। बैठक में तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों की सेवा पुष्टि और वित्तीय उन्नयन से जुड़े प्रस्तावों की विस्तृत समीक्षा की गई। मूल्यांकन के बाद कुल 9 कर्मियों को एमएसीपी का लाभ स्वीकृत किया गया, जिसमें प्रथम एमएसीपी के 3, द्वितीय के 2 और तृतीय एमएसीपी के 4 कर्मी शामिल हैं।
बैठक में बताया गया कि 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा वाले कर्मियों को प्रथम, 20 वर्ष पूरे करने वालों को द्वितीय और 30 वर्ष की निरंतर संतोषजनक सेवा वाले कर्मियों को तृतीय एमएसीपी का लाभ दिया गया है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि लंबे समय से सेवा दे रहे कर्मियों के योगदान का सम्मान और समय पर वित्तीय उन्नयन सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर