Search

October 29, 2025 7:29 am

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

मार्क बास्की की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन विस्तार और जयराम महतो के कार्यक्रम पर चर्चा।

बजरंग पंडित

लड्डू बाबू बगान पाकुड़ में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा लिट्टीपाड़ा के पूर्व प्रत्याशी मार्क बास्की के अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक बुलाई गई! बैठक में जिला के सभी प्रखण्ड से जे.एल.के.एम के समर्थक कार्यकर्ता उपस्थित हुए! बैठक में सभी प्रखण्ड, पंचायत से कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया साथ ही संगठन विस्तार कर पार्टी सुप्रीमों जयराम महतो का कार्यक्रम पाकुड़ जिला में करने का निर्णय लिया गया ! प्रखण्ड से आए सभी कार्यकर्ताओं को प्रखण्ड स्तर पर बैठक रखने का निर्देश दिया गया! बैठक मुख्य रूप से शिव मुर्मू, नसीम अंसारी, सोर्ज मिश्रा, जोहन मुर्मू, गोल्डेन हांसदा जहांगीर अंसारी, संजीत टुडू, शिबू मुर्मू विष्णु पहाड़िया सामूएल मालतो समेत सैकड़ों कार्य उपस्थित हुए!

img 20250112 wa00423586314656855900607

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर