अमड़ापाड़ा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन – वीबी-जी-राम जी’ से आम जनता और कार्यकर्ताओं को अवगत कराने के लिए रविवार को डाकबंगला परिसर में जिला स्तरीय एक दिवसीय जनजागरण सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा रहे।
सांसद वर्मा ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारें मजदूरों के हित में बनाए गए कानूनों में पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा कि मनरेगा और एमजी-मनरेगा योजनाओं में सिर्फ नाम बदले गए, लेकिन मजदूरों को लाभ नहीं मिला। उन्होंने मोदी सरकार की नई योजना की विशेषताएं बताते हुए कहा कि अब मजदूरों को साल में 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा और रोजगार न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान भी है। उन्होंने योजना को पूरी तरह पारदर्शी कर बिचौलियों की भूमिका खत्म करने का दावा किया। सांसद ने विपक्षी दलों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि योजना के संक्षिप्त नाम में ‘राम’ शब्द आने से कांग्रेस, झामुमो और राजद में खलबली मची हुई है। उनका आरोप था कि विपक्ष भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन जनता इस योजना का पूरा लाभ उठाएगी। सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणधीर सिंह, दिनेश मरांडी, भाजपा जिलाध्यक्ष सरिता मुर्मू, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजेव भगत उर्फ बबलू भगत ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सभी ने गांव-गांव जाकर योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।








