राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): सहिया साथियों की पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डांगापाड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में हिरणपुर सहित लिट्टीपाड़ा , अमड़ापाड़ा , महेशपुर , पाकुड़िया व पाकुड़ प्रखण्ड के 48 सहिया साथी ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक एकजुट संस्था के विशेश्वर सिंह ने पोषण आधारित विषयो की जानकारी देते हुए कहा कि मां व बच्चे को पोष्टिक आहार देना नितांत आवश्यक है। जिससे कि दोनों स्वस्थ्य व सुरक्षित रह सके। शरीर के लिए आवश्यक विटामिन , कार्बोहाइड्रेड आदि जरूरी है।जिससे कि शारिरिक वृद्धि व विकास हो सके। गर्भवती , धातृ महिला , किशोरी , बच्चो को पोषण आहार में मोटा अनाज , दलहन , हरा सागसब्जी अति आवश्यक है। सभी सहिया साथी अपने अपने सहियाओं को पोष्टिक आहार को लेकर विस्तृत जानकारी देंगे। जिससे कि गांवो के महिलाओ को इसको लेकर जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में स्वास्थ्य सम्बन्धित अन्य जानकारी देते हुए बताया कि सहियाओं की दायित्व बनता है कि अपने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी निरन्तर रूप से लोगो के बीच पहुंचाए। इस अवसर पर जिला समन्वयक आशुतोष , जिला कार्यक्रम समन्वयक चंद्रशेखर मुख्य रूप से उपस्थित थे।





