झारखंड प्रदेश कांग्रेस के संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से 4 अप्रैल 2025 को इंदिरा भवन, नई दिल्ली में एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक का आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया है, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। झारखंड से इस बैठक में भाग लेने के लिए साहिबगंज और पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष क्रमशः मोहम्मद बरकतुल्लाह खान एवं श्रीकुमार सरकार आज आनंद विहार ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनके विदाई के मौके पर बरहरवा रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। उन्हें शुभकामनाएं देने और विदा करने के लिए कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष श्री रंजीत टुडू, प्रखंड महासचिव निताई सरकार, अजीज अंसारी, छोटेलाल रामानी, अहमद, दीपक कुमार और राजू महतो समेत कई स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।झारखंड प्रदेश कांग्रेस के संगठनात्मक मजबूती के लिए हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को प्रभावशाली बनाने के लिए रणनीतियों पर मंथन होगा।
