पाकुड़: जिले में 06 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक “ई-केवाईसी सप्ताह” मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत उन सभी राशन कार्डधारी लाभुकों का ई-केवाईसी कराया जाएगा, जिनका कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सभी लाभुक अपने नजदीकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों में जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। उन्होंने सभी लाभुकों से अपील की कि समय पर ई-केवाईसी कराएं ताकि राशन वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों और पीडीएस डीलरों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी पात्र लाभुक का ई-केवाईसी लंबित न रहे। लाभुक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी या कार्यालय से संपर्क कर अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
