Search

March 12, 2025 10:11 pm

ट्रक चालकों की समस्याओं पर जिला ट्रक एसोसिएशन की बैठक, भाड़ा बढ़ोतरी और जाम पर जताई चिंता

पाकुड़: पाकुड़ जिला ट्रक एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक लड्डू बाबू आम बागान में एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ट्रक चालकों को हो रही विभिन्न समस्याओं, विशेष रूप से जाम की समस्या, ट्रिप की कमी और भाड़ा बढ़ोतरी के मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष बृज भूषण साह ने कहा कि डीबीएल और बीजीआर कंपनियों द्वारा एक माह में 60 ट्रिप पूरे करने पर 300 रुपये अतिरिक्त भाड़ा दिया जाना तय किया गया था, लेकिन वर्तमान में अमड़ापाड़ा से पाकुड़ लोटा मारा साइडिंग तक मात्र 30 ट्रिप ही पूरे हो पा रहे हैं। इसका मुख्य कारण सड़क पर घंटों लगने वाला जाम है। इस वजह से 60 ट्रिप पूरे नहीं हो रहे, जिससे ट्रक चालकों को अतिरिक्त भाड़ा नहीं मिल पा रहा है, जो चिंता का विषय है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन सभी मुद्दों को लेकर बीजीआर, डीबीएल और जिला प्रशासन के अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। यदि इस अवधि में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अगले रविवार को फिर से बैठक बुलाई जाएगी और ठोस निर्णय लिए जाएंगे। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन और कंपनियों द्वारा समाधान नहीं निकाला गया तो आगे की रणनीति तैयार कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर