Search

July 27, 2025 10:19 pm

प्रमंडलीय आयुक्त संथाल परगना लालचंद डाडेल ने महेशपुर प्रखंड के तीन बूथों का निरीक्षण किया।

बजरंग पंडित

मतदाता सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त संथाल परगना लालचंद डाडेल ने महेशपुर प्रखंड के तीन बूथों का निरीक्षण किया. श्री डाडेल ने ग्वालपाड़ा बूथ नंबर 90, तेलियापोखर 100 व कैराछत्तर 103 बूथों का निरीक्षण किया. वही उन्होंने उपस्थित एलआरडीसी राजीव कुमार, सहायक निर्वाचन निबंधन सह बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा को मतदान केंद्रों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान केंद्रों में बीएलओ एवं सुपरवाइजर से डोर टू डोर समीक्षा, वोटर कार्ड, वृद्ध मतदाताओं की सूची, नए मतदाताओं की सूची, दिव्यांग मतदाता की सूची एवं सुविधा सहित अन्य आवश्यक जानकारी ली।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर