अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया (पाकुड़), मंगलवार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया में मंगलवार को डॉक्टर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई, जिससे इस खास दिन को यादगार बनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की ओर से सभी चिकित्सकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत, डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साहा समेत स्वास्थ्य केंद्र के तमाम चिकित्सकों और कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बीपीएम प्रभात दास, नित्य कु पाल, योगेश प्रसाद और अलख निरंजन सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया और चिकित्सकों के योगदान की सराहना की। डॉक्टर्स डे के इस अवसर पर चिकित्सकों ने भी मरीजों की सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य बताते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के प्रति संकल्प लिया।





