Search

January 23, 2026 5:29 pm

नशा मुक्त भारत अभियान, बस स्टैंड समेत प्रमुख स्थानों पर युवाओं व मजदूरों को नशामुक्त जीवन का संदेश।

पाकुड़। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ दिवाकर पांडे के निर्देश पर तथा प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी के मार्गदर्शन में यह अभियान पाकुड़ बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, मुख्यमंत्री दालभात केंद्र सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आयोजित किया गया। अभियान के दौरान युवाओं एवं मजदूर वर्ग को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी गई। नशे के कारण उत्पन्न होने वाली गंभीर बीमारियां, पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव, आर्थिक तंगी तथा सामाजिक पतन जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। साथ ही लोगों से नशे से दूर रहकर स्वस्थ, सकारात्मक और खुशहाल जीवनशैली अपनाने की अपील की गई। इस अवसर पर बताया गया कि नशामुक्त युवा ही समाज और राष्ट्र के विकास की मजबूत नींव रख सकते हैं। लोगों के बीच नशा उन्मूलन से संबंधित जागरूकता पर्चियों का वितरण किया गया तथा प्रेरक नारों के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया गया। अभियान को सफल बनाने में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स विजय राजवंशी, भरत कुमार साहा, पिंकी मंडल, मोकमाउल शेख, चंद्रशेखर घोष एवं नीरज कुमार राउत की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर