मो० काजीरूल शेख
पाकुड़: पाकुड़ जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने शनिवार को महेशपुर प्रखंड अंतर्गत चंडालमारा, कानिझाड़ा एवं दमदमा स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्रों (लैंप्स) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदामों में रखे धान की मात्रा, लैंप्स के रख-रखाव की स्थिति तथा क्रय पंजी, स्टॉक पंजी और निरीक्षण पंजी की बारीकी से जांच की गई।डीएसओ ने नमी मीटर से धान की नमी की जांच कर गुणवत्ता का आकलन किया, वहीं केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता भी परखी। उन्होंने संबंधित कर्मियों को सभी अभिलेख अद्यतन रखने और धान भंडारण में निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।कुमार अभिषेक ने बताया कि धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया की नियमित समीक्षा और किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ई-उपार्जन योजना के माध्यम से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।







