Search

November 14, 2025 4:36 am

भंडारण से थाली तक व्यवस्था की जांच, डीएसओ ने की गोदामों, पीडीएस दुकानों और दाल भात केंद्र की सघन समीक्षा।

आहार दिवस पर 100% वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश

पाकुड़। जिले में खाद्यान्न भंडारण और जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने महेशपुर समेत कई प्रखंडों के गोदामों और पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के गोदामों में खाद्यान्न के सुरक्षित भंडारण, पंजी संधारण, गोदाम आधुनिकीकरण के तहत उपलब्ध कराई गई सामग्रियों और नवीनीकरण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जहां-जहां खामियां पाई गईं, वहां संबंधित सहायक गोदाम प्रबंधकों को सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने महेशपुर प्रखंड के कई पीडीएस विक्रेताओं की दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न वितरण की स्थिति, लाभुकों के ई-केवाईसी अद्यतन कार्य, स्टॉक रजिस्टर और शिकायत पंजी की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विक्रेता “आहार दिवस” पर लाभुकों को खाद्यान्न वितरण हर हाल में सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के क्रम में श्री सिंह ने पाकुड़िया प्रखंड के दाल भात केंद्र का भी जायजा लिया। यहां उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, लाभुक उपस्थिति और वितरण प्रक्रिया की जांच की। साथ ही केंद्र संचालकों को निर्देश दिया कि सभी दाल भात केंद्रों पर पारदर्शिता, स्वच्छता और गुणवत्ता प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन सुलभ दर पर उपलब्ध हो सके।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि लाभुकों के अधिकारों की रक्षा और योजनाओं की पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।

img 20251109 wa00241790509234303493773
img 20251109 wa00253576107085231910107

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर