Search

July 28, 2025 12:33 am

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, तोड़फोड़ और लूट की भी खबर।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़) – थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल खदान बाईपास सड़क पोखरिया के समीप सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की डंपर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रंजीत मुर्मू, निवासी पचईबेड़ा के रूप में हुई है। वह अपने ससुराल जब्दी खरियोपाड़ा गांव जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही खाली डंपर (संख्या JH04B-1406) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और करीब 30 से 40 फीट तक घसीटते हुए ले गया। घटना इतनी भयावह थी कि रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और डंपर परिचालन को पूरी तरह बाधित कर दिया। स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ उपद्रवियों ने मौके पर खड़े डंपरों में तोड़फोड़ कर दी और उनमें से डीजल, बैटरी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गई। सूचना मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार व मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया, परंतु कई घंटे बीत जाने के बावजूद कोई ठोस पहल नहीं होने से ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। इस बीच कोल कंपनी के प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों से बातचीत शुरू की। लेकिन ग्रामीण उचित मुआवजा और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी थी और सड़क जाम बरकरार था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर