इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के अभुआ पंचायत के सिरिशतल्ला गांव में लंबे समय से जर्जर पड़ी सड़क अब बन गई है आवागमन योग्य। झामुमो केंद्रीय समिति की सदस्य एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी के प्रयास से गांव की आरईओ सड़क से मांझी टोला तक की सड़क की मरम्मती कराई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में सड़क पर कीचड़ और गड्ढों के कारण चलना मुश्किल हो जाता था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। जब ग्रामीणों ने अपनी समस्या उपासना मरांडी के सामने रखी, तो उन्होंने तुरंत पहल करते हुए सड़क पर डस्ट डालकर मरम्मत कार्य कराया। गांव में सड़क बनते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने कहा कि उपासना मरांडी ने जो काम किया है, वह सिर्फ मरम्मत नहीं बल्कि राहत की नई उम्मीद है। ग्राम प्रधान, महिलाओं और युवाओं ने सामूहिक रूप से कहा कि उपासना मरांडी वास्तव में जनता की सच्ची सेविका हैं, जो हर समय लोगों की समस्याओं को अपनी जिम्मेदारी समझती हैं। ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि आगे भी उपासना मरांडी गांव-गांव की समस्याओं को प्राथमिकता देकर जनहित के कार्यों में इसी तरह अग्रणी भूमिका निभाती रहेंगी।