Search

September 13, 2025 7:37 pm

जर्जर स्कूल भवन का लिंटर गिरने से दुकानदार की मौत, साप्ताहिक हाट में लगाने आया था दुकान।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)सिमलोंग ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंजबोना के जर्जर भवन बरामदा का लिलटेन सहित दीवाल गिरने से मंगलवार देर शाम एक व्यक्ति की मौत हो गया। जानकारी के अनुसार सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी मोहरलाल पंडित कुंजबोना के साप्ताहिक हटिया में तेल, नमक, चीनी सहित अन्य जरूरी समान का दुकान लगाया था।शाम के समय झमाझम बारिश शुरू हो गई ।जिस कारण 4-5 व्यक्ति समान को समेटकर जर्जर भवन के बरामदे में ले गए ।उसी दरमियान मोहरलाल अपने सामान को मोटरसाइकिल में चढ़ाकर बांध रहे थे की बरामदे के लिंलटेन समेत दीवाल उसके ऊपर गिर गया,जिससे वह मोटरसाइकिल सहित दब गया। गांव वाले ने उन्हें किसी तरह वहां से निकाले ओर अस्पताल पहुंचा रहे थे कि रास्ते में ही अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई ।घटना की खबर सुनते ही ओपी प्रभारी अरविंद राय घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया ।साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिए। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुड़ गए हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर