Search

October 14, 2025 5:27 am

दुर्गा सोरेन सेना का 13वां साप्ताहिक कार्यकर्ता मिलन संपन्न, स्थापना दिवस समारोह की बनी रूपरेखा।

पाकुड़ : शहर के रॉयल रेसिडेंसी होटल सभागार में रविवार को दुर्गा सोरेन सेना का 13वां साप्ताहिक कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम जिला अध्यक्ष उज्ज्वल भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आगामी 15 अक्टूबर 2025 को सेना के स्थापना दिवस पर राज्यभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई और वृहद योजना तैयार की गई।
जिलाध्यक्ष उज्ज्वल भगत ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड के सभी जिलाध्यक्षों को स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पाकुड़ जिले में भी विविध कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। साथ ही राज्य स्तरीय मुख्य समारोह धनबाद में आयोजित होगा, जिसमें जिले से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सूची तैयार की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान संगठन विस्तार के क्रम में डिंपल सिंह को सर्वसम्मति से अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री परमजीत कुमार मिश्रा, जिला सचिव नवीन कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष आदित्य पांडे, शकीला बीवी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर