Search

July 14, 2025 10:05 am

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा का संघर्ष रंग लाया, कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगातें.

हावड़ा मंडल में PNM बैठक में पाकुड़ शाखा की ऐतिहासिक उपलब्धियाँ, ट्रैकमैन से लेकर गेटमैन तक को मिला लाभ

पाकुड़/ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, पाकुड़ शाखा के अथक प्रयासों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संगठित संघर्ष से कोई भी मांग अधूरी नहीं रह सकती। 9 से 11 जुलाई 2025 तक हावड़ा मंडल कार्यालय में आयोजित त्रैमासिक PNM बैठक में यूनियन के शाखा अध्यक्ष अखिलेश चौबे एवं शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कर्मचारियों से जुड़ी कई अहम मांगों पर ऐतिहासिक निर्णय हासिल किए।

ट्रैकमैन को अब मिलेगा साइकिल अलाउंस

इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रैकमैन को लंबे समय से प्रतीक्षित साइकिल भत्ता स्वीकृत कर दिया गया है, जो जुलाई माह के वेतन में जोड़कर भुगतान किया जाएगा। यह निर्णय सैकड़ों कर्मचारियों के लिए राहतभरी खबर है।

विद्युत विभाग के सभी कर्मचारियों को मिलेगा यूनिफॉर्म भत्ता

अब तक सिर्फ लाइनमैन को मिलने वाला पोशाक भत्ता विद्युत विभाग (सामान्य) के सभी कर्मचारियों को मिलेगा। यह आदेश पूरे हावड़ा मंडल के विद्युत कार्यालयों पर लागू होगा, जिसे यूनियन की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

ट्रैकमैन की ड्यूटी समय में एकरूपता

इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमैन की ड्यूटी को अब मंडल भर में एक समान कर दिया गया है: सुबह 7:30 से 11:30 और दोपहर 12:30 से 4:30 तक, जिसमें एक घंटे का मध्यांतर होगा।

पाकुड़ रेलवे कॉलोनी में होगा बाउंड्री वॉल निर्माण

रेलवे कॉलोनी की सुरक्षा हेतु चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण चरणबद्ध रूप में शुरू किया जाएगा। इसके लिए एक संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट सहायक अभियंता रामपुरहाट को सौंपी जाएगी ताकि कार्य में तेजी लाई जा सके।

कॉलोनी में CCTV लगाने की प्रक्रिया तेज

पाकुड़ कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने हेतु CCTV कैमरे लगाए जाने की संयुक्त अनुशंसा पहले ही भेजी जा चुकी है, जिस पर कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।

40 नए रेलवे क्वार्टर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू

कॉलोनी विस्तार के अंतर्गत 40 नए क्वार्टरों के निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण पूरा हो चुका है और टेंडर प्रक्रिया में कार्य शामिल कर लिया गया है।

सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को मिलेगा सुरक्षा किट

टेक्नीशियन एवं हेल्पर को जूता और जैकेट दिए जाने की मांग पर अमल शुरू हो चुका है। सिग्नल विभाग को आपूर्ति की जा चुकी है और दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को भी जल्द आपूर्ति होगी।

ट्रैकमैन जैसे अन्य कर्मियों को भी मिलेगा सुरक्षा उपकरण

ट्रैकमैन को दिए जाने वाले जैकेट, जूते, रेनकोट, विंटर जैकेट जैसी सुविधाएं अब गेटमैन, प्वाइंट्समैन, पोर्टर आदि को भी मिलेंगी। जुलाई तक खरीद प्रक्रिया पूर्ण होगी और अगस्त से वितरण शुरू होगा।

रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन

यूनियन ने हावड़ा मंडल प्रबंधन को सभी विभागों में रिक्तियों को भरने के लिए संयुक्त ज्ञापन सौंपा है और चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है।

कैरेज वैगन विभाग के कर्मचारियों का बकाया रात्रि भत्ता मिलेगा

पाकुड़ के कैरेज वैगन विभाग के कर्मचारियों का लंबित रात्रि भत्ता अब जुलाई के वेतन के साथ भुगतान किया जाएगा, जिसका आश्वासन उच्चाधिकारियों द्वारा दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर