रामगढ़। मंगलवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा “People and Plant” विषय पर आधारित ‘इको आर्ट’ पोस्टर निर्माण तथा फोटो क्लिक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस रचनात्मक कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में प्रकृति, पौधों और पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता और रचनात्मकता के साथ भाग लिया। इको आर्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने प्राकृतिक सामग्री का उपयोग कर कलात्मक अभिव्यक्ति दी, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में पौधों और मानव जीवन के बीच संबंधों को सुंदर ढंग से दर्शाया गया। फोटो क्लिक प्रतियोगिता में छात्रों ने पौधों से जुड़े विभिन्न दृष्टिकोणों को अपने कैमरे में कैद किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और हार्दिक बधाई दीं। सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के उत्साह ,जागरूकता,और रचनात्मकता का सशक्त उदाहरण रहा। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ प्रतिभा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करती हैं। भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धीरज कुमार कुशवाहा ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा की पौधे न केवल हमारे पर्यावरण की शान है बल्कि हमारे अस्तित्व की आधार भी है ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जगाने का सशक्त माध्यम है।
इको प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी साक्षी, पोस्टर प्रतियोगिता में सुदीप्ता , द्वितीय शिवांगी कुमारी एवं तृतीय विजेता साधना कुमारी रही। फोटो क्लिक प्रतियोगिता में प्रथम सेजल कुमारी द्वितीय विजेता राहुल निषाद रहे। प्रतियोगिता का निर्णायक बी के पाण्डेय ने किया
मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो(डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विज्ञान संकाय के शिक्षकगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
