एस कुमार
महेशपुर। झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी गुरुवार को सीतारामपुर और बिरकिट्टी पंचायत पहुंचीं, जहाँ ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके आगमन से कार्यक्रम में खास ऊर्जा दिखी। उन्होंने शिविर की तैयारियों, विभागीय स्टॉलों और लाभुकों की समस्याओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उपासना मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने सभी स्टॉलों पर जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन, लंबित मामलों और ग्रामीणों की समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि “सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी देरी के ग्रामीणों तक पहुँचे—यही सरकार की प्राथमिकता है। शिविर में वृद्धा पेंशन, जाति-निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान पंजीकरण समेत कई सेवाएँ प्रदान की गईं। कई मामलों का समाधान वहीं मौके पर कर दिया गया। ग्रामीणों ने भी बताया कि उपासना मरांडी की उपस्थिति से अधिकारियों ने और तेजी से काम किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपासना मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि “सरकार जनता के द्वार पर पहुँचे, न कि जनता को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ें।” उन्होंने कहा कि ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ और ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ का उद्देश्य हर घर तक सरकारी सुविधाएँ पहुँचाना है।
उन्होंने ग्रामीणों से जागरूक रहने, समय पर आवेदन करने और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में झामुमो जिला सचिव माईकिल मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, जिला सह सचिव लाल मुहम्मद अंसारी, बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।













